Surprise Me!

Jammu Election 2024: Mehbooba Mufti ने नेशनल कांफ्रेस और BJP पर क्या कहा | वनइंडिया हिंदी

2024-09-08 70 Dailymotion

Mehbooba Mufti on Jammu Election: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir election 2024) में विधानसभा चुनाव के चलते राजनीति गर्म है। तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में लग गए हैं। तमाम नेता बयान दे रहे हैं और एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। अब पीडीपी (PDP) चीफ महबूबा मुफ्ती ने (Mehbooba mufti) जम्मू-कश्मीर के हालातों पर बात की। इस दौरान उन्होंने नेशनल कांफ्रेस (Mehbooba mufti on JKNC) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता समझ गई है कि पीडीपी ने राज्य में सुशासन स्थापित किया था। यूनिवर्सिटी, कॉलेज, एम्स की स्थापना पीडीपी ने की थी>अगर मुफ्ती मोहम्मद सईद ने पीडीपी की स्थापना नहीं की होती तो नेशनल कॉन्फ्रेंस (Jammu & Kashmir National Conference) अभी भी तानाशाही तरीके से काम कर रही होगी।

#JammuKashmir #MehboobaMufti #NationalConfress #JammuKashmirElections #PDP #BJP #JKNC #PDP #JammuKashmirNews #JammuKashmirElectionNews #OmarAbdullah #Article370 #JammuKashmirassemblyElection #NationalConfrence #BJP #Congress #ElectioninJammuKashmir
~PR.85~ED.105~HT.334~